शिकायतकर्ता को संतुष्टï करते हुए करें उचित कार्रवाई : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती
Karni KHaryana :- अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए तत्परता से निवारण के निर्देश
Sirsa news अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से निवारण के दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को समाधान शिविर में 37 समस्याएं आई। इस अवसर पर हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित व उचित समाधान करना है। विभागों के अधिकारी इस कार्य में कोई लापरवाही न बरतें तथा उन्हें प्रतिदिन भेजी जाने वाली शिकायतों पर उचित कार्यवाही करें। शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता संतुष्टï भी होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनी जाती है और प्राथमिकता के साथ समाधान करता है। प्रशासन का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लोगों को समयबद्ध व उचित लाभ देना है। योजनाओं व सेवाओं में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता को संतुष्टï करते हुए करें उचित कार्रवाई : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती
0 Comments