आज लॉन्च होने जा रही लाडो लक्ष्मी योजना, 2100 रुपये चाहिए तो नोट कर लें ये 5 खास बातें
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला से लाडो लक्ष्मी योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।
हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए आज 25 सितंबर का दिन काफी खास होने वाला है। जिस योजना का इंतजार राज्य की महिलाओं को काफी समय से था, वो आखिरकार लॉन्च होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजने वाली इस योजना को कल शुरू करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से इस योजना के मोबाइल एप को लॉन्च करेंगे। इसके अलावा पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए सभी स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य जांच शिविरों के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही आधार और परिवार पहचान में गलतियों को ठीक करने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। अगर आपको लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ पाना है और खाते में 2100 रुपये चाहिए तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
. किन महिलाओं को पहले मिलेंगे पैसे
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ सबसे पहले उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की आय 1 लाख रुपये या उससे कम है। बाद में अन्य आय वर्ग की महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। 2100 रुपये उन्हीं महिलाओं को मिलेंगे, जिनके पति 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा के नागरिक हों। अगर महिला अविवाहित है तो वो खुद 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा की नागरिक होनी चाहिए।
2. किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2100 रुपये
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर कुछ शर्तें भी हैं। अगर आपको किसी अन्य योजना के तहत पहले से ही 2100 रुपये महीना या उससे ज्यादा पैसा सरकार की ओर से मिल रहा है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि गंभीर बीमारियों से जूझ रही महिलाओं पर यह शर्त लागू नहीं होगी।
3. कौन-कौन से कागज की होगी जरूरत
परिवार पहचान पत्र (PPP)
आय प्रमाण पत्र
हरियाणा का आधार कार्ड
बैंक पासबुक (जिसमें IFSC Code हो)
पासपोर्ट साइज फोटो
आवास प्रमाण पत्र
4. ये काम तुरंत करा लें
अगर आपने आय प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें। अगर इनमें कुछ गड़बड़ी है तो ठीक करवा लें। इनके बिना 2100 रुपये नहीं मिलेंगे। इसके अलावा यह भी चेक कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक है या नहीं। साथ ही उसमें दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव भी है या नहीं। पैसा DBT के माध्यम से किया जाएगा, इसलिए यह बेहद जरूरी है। अगर आपका जनधन खाता है तो ई-केवाईसी जरूर करा लें।
5. लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरा जाएगा
लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही भरे जाएंगे। हरियाणा सरकार इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में अगर कोई फॉर्म भराने के नाम पर पैसा मांगे तो बिल्कुल झांसे में न फंसे।सरल पोर्टल से जरूरी दस्तावेज बनवाने पर 30 रुपये फीस देनी होगी।
Laado Laxmi Yojana के form भरने के लिए App लॉन्च हो गया है....क्या है ताजा जानकारी यहां देखें
0 Comments