हरियाणा सरकार गांवों में जल्द ही 8000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। वर्तमान में गांवों में लगभग 8000 सफाई कर्मचारियों की कमी है। सरकार ने इन रिक्त पदों को एचकेआरएनएल के माध्यम से भरने का फैसला लिया है। भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही गांवों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी
हरियाणा में जल्द ही गांवों में अनुबंध पर आठ हजार सफाई कर्मचारियों (Haryana Bharti 2025) की भर्ती की जाएगी। गांवों में सफाई कर्मचारियों के कुल 18 हजार 580 स्वीकृत पद हैं, जबकि सिर्फ 10 हजार 585 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। इस तरह सात हजार 795 सफाई कर्मियों के पद रिक्त हैं।
कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने बजट सत्र में अतारांकित सवाल लगाते हुए सरकार से पूछा था कि गांवों में सफाई कर्मचारियों के कितने पद भरे हुए हैं और कितने रिक्त हैं। बजट सत्र में पूजा का यह सवाल लिस्ट तो हुआ, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो सकी।
गांव में होंगे दस सफाई कर्मचारी
अब विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की ओर से विधायक को भेजे गए जवाब में बताया गया है कि एक हजार की जनसंख्या वाले गांव में एक सफाई कर्मचारी को तैनात करने का नियम है।
20 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले गांव में दस सफाई कर्मचारी तैनात किए जाने का नियम लागू है।
सरकार जल्द शुरू करेगी भर्ती प्रक्रिया
विकास एवं पंचायत मंत्री ने माना कि वर्तमान में गांवों में करीब आठ हजार सफाई कर्मचारियों का अभाव है। प्रदेश सरकार ने इन रिक्त पदों को एचकेआरएनएल के माध्यम से भरने का फैसला लिया है। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। बहुत जल्द गांवों में करीब आठ हजार सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी
सफाईकर्मी भर्ती....हरियाणा के गांवों में 8,000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती जल्द, नायब सरकार का फैसला
0 Comments