UPSC ने बुलाई DPC मीटिंग; 2002 बैच के अफसरों के खिलाफ चार्जशीट हो रखी दायर
हरियाणा सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 27 HCS अफसरों को IAS नियुक्त करने की पात्रता देखने के लिए आगामी 14 जुलाई को डीपीसी की मीटिंग बुलाई है। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अफसरों को खाली पदों पर IAS चयनित करने के लिए डीपीसी की मीटिंग बुलाने के लिए आग्रह पत्र भेजा था।
यह मामला लंबे समय से लटक रहा है। अब 14 जुलाई की बैठक में संघ लोक सेवा आयोग ने फैसला करना है कि 2003 और 2004 के एचसीएस अफसरों के साथ 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आईएएस में पदोन्नत करना है या नहीं।
हालांकि हरियाणा सरकार ने तीनों बैच के अफसरों को आईएएस के लिए पात्र माना हुआ है और तीनों बैच के 27 अफसरों को आईएएस चयनित करने की सिफारिश की हुई है।
हरियाणा के ये 27 HCS अफसर बनेंगे IAS..देखे लिस्ट
0 Comments