हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तैयारी हरियाणा कर्मचारी आयोग (HSSC) ने शुरू कर दी है। इसको लेकर आयोग की ओर से पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है।
अभी तक जो मसौदा तैयार हुआ है कि उसके अनुसार 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले पोर्टल को तैयार किया जा रहा है, ताकि युवाओं को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत नहीं आए।
मई के तीसरे सप्ताह यानी 20 मई के आसपास यह वन टाइम रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। मई के तीसरे सप्ताह तक फीस जमा होने की संभावना है।
अभी तक एक ही बार हुआ है CET एग्जाम
हरियाणा के लाखों युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। जब से सीईटी लागू हुआ है, अभी तक ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सिर्फ एक बार ही सीईटी का एग्जाम हो सका है। तब से लाखों युवा सीईटी का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा के भीतर घोषित कर चुके हैं कि सीईटी एग्जाम आगामी मई में होगा। इसलिए सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी कराने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं।
इसके लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। इसलिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होने वाले विज्ञापन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
CMO की देखरेख में तैयार हो रही रूपरेखा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की देखरेख में सीईटी आयोजन को रहा है। इसलिए जैसे ही विज्ञापन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा, वैसे ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में यह विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जो विज्ञापन जारी किया जाएगा, उसमें बताया जाएगा कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सीईटी का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या आयोग की ओर से कोई अन्य एजेंसी करेगी। अंतिम फैसला अभी होना है कि कौनसी एजेंसी सीईटी कराएगी।
ये युवा दे सकेंगे CET एग्जाम
ग्रुप सी पदों के सीईटी के लिए परीक्षा का स्तर सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन (10+2) लेवल और ग्रुप डी पदों के लिए सेकेंडरी एजुकेशन (मैट्रिक लेवल) होगा, जो सीईटी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक नहीं रखेंगे। मगर वर्ष 2025 में उसे ग्रहण करने के लिए परीक्षा में बैठेंगे, ये भी सीईटी दे सकते हैं। मगर स्किल या लिखित परीक्षा के लिए उन पर तभी विचार किया जाएगा, अगर विज्ञापित पदों के लिए न्यूनतम योग्यता या अनुभव उनके पास होगा।
पिछली बार युवाओं ने ये की थी गलती
पिछली बार सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में कई उम्मीदवारों ने गलतियां की हुई थी। ये गलतियां आयोग के सामने तब आई थी जब दस्तावेज जांचे गए थे। किसी की कैटेगरी गलत भरी हुई थी तो किसी ने सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया हुआ था और किसी ने गलत अपलोड किया हुआ था। इसलिए इस बार उम्मीदवारों को स्वयं बन टाइम रजिस्ट्रेशन करना चाहिए ताकि कोई गलती नहीं हो।
CET : हरियाणा CET का मई में होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन, पोर्टल बनाने में जुटा HSSC; जल्द आएगी एग्जाम डेट, दूसरी बार होगी परीक्षा
0 Comments