रक्षा मंत्री कर सकते हैं शुभारंभ, अयोध्या-लखनऊ-जम्मू-श्रीनगर के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स
अंबाला के घरेलू हवाई अड्डे का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज शनिवार को पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और फिनिशिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि अनिल विज ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि अंबाला एयरपोर्ट का शुभारंभ 15 अगस्त के आसपास कराया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उद्घाटन के लिए अनुरोध किया गया है और उनसे तारीख तय करने को लेकर पत्राचार शुरू हो चुका है।
पहले चरण में इस एयरपोर्ट से स्पाइसजेट, एयर इंडिया, गो एयर और जेट एयरवेज की उड़ानें अंबाला से श्रीनगर, वाराणसी, देहरादून, लखनऊ, जयपुर, अमृतसर, शिमला और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।
अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी महीने:मंत्री विज ने किया दौरा
💿 💰 Limited Offer - 1.25 BTC gift available. Get fgwxrb , August 10, 2025
u2dqo6