हिसार में बाइक के सामने हिरण आने घायल हुए 35 वर्षीय किसान की देर रात मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संपत सिंह के रूप में हुई है। आदमपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद के कुम्हारिया गांव निवासी संपत सिंह खेती बाड़ी करता था। उनकी आदमपुर क्षेत्र के गांव किशनगढ़ में जमीन है। 14 दिसंबर को किशनगढ़ गांव में आया हुआ था। शाम को 6:30 बजे वह बाइक पर सवार होकर किशनगढ़ से अपने गांव की तरफ जा रहा था। जब वह किशनगढ़ से थोड़ी दूर निकला तो बाइक के सामने अचानक हिरण आ गया। जिस कारण वह घायल हो गया।
परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए हिसार एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानें कौन सी महिलाएं कर सकती है बीमा सखी योजना में अप्लाई? हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
0 Comments