Sirsa जन-समस्याओं के निवारण में सार्थक साबित हो रहे समाधान शिविर : डा. विवेक भारती
Karni KHaryana :- Sirsa बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों का हो रहा मौके पर समाधान
Sirsa 22 जुलाई।
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर सार्थक साबित हो रहे है। प्रशासन द्वारा प्रतिदिन प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के समक्ष 51 समस्याएं आई, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए उनका समाधान करें। अधिकारी व कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करें, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन पर प्रशासन द्वारा उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में पहुंचकर नागरिक अपनी शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा सकता है।
उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं। समाधान शिविर में आमजन प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सिंचाई, पारिवारिक विवाद आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं, जिसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर रहा है।
Sirsa जन-समस्याओं के निवारण में सार्थक साबित हो रहे समाधान शिविर : डा. विवेक भारती
0 Comments