हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 53% से बढ़ाकर 55% करने का फैसला लिया है। यह संशोधित दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संशोधित महंगाई भत्ता और राहत अप्रैल 2025 के वेतन/पेंशन के साथ दी जाएगी। वहीं, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक की अवधि के एरियर का भुगतान मई 2025 में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल के परिजनों से आज बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेंगे, जहां वे शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निवास पर जाकर उनके परिवार से मिलेंगे और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के द्वारका स्थित यशो भूमि पहुंचकर सुजुकी मोटर के पूर्व ग्लोबल चेयरमैन दिवंगत ओसामु सुज़ुकी को श्रद्धांजलि दी। ओसामु सुज़ुकी का 25 दिसम्बर 2024 को 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ था।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज द्वारका स्थित यशो भूमि कन्वेंशन सेंटर में उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत ओसामु सुज़ुकी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Haryana News: हरियाणा सरकार ने इन कर्मचारियों को ये बड़ी राहत देने का किया ऐलान
0 Comments