हरियाणा में 2 नई आपदा राहत बटालियन बनेंगी:59 फायर स्टेशन खोले जाएंगे, सेफ्टी सर्टिफिकेट की रैंडम चेकिंग होगी, जींद में ट्रेनिंग सेंटर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश में हरियाणा आपदा राहत बल (HADR) की दो बटालियन बनाई जाएंगी। ये बटालियन राज्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने और लोगों की मदद करने का काम करेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला जींद में फायर और डिजास्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा और इसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं और आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दी।
फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की रैंडम चेकिंग होगी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट का रिन्युअल आवेदन करते ही ऑटोमैटिक मिल जाएगा। लेकिन इसके बाद विभाग के अधिकारी 15 दिन के अंदर रैंडम चेकिंग करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि हर स्तर पर जवाबदेही और समय सीमा तय की जाए। साथ ही फायर एनओसी को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो अधिकारी या कर्मचारी फायर एनओसी को पेंडिंग रखेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Haryana News: हरियाणा में 2 नई आपदा राहत बटालियन, 59 फायर स्टेशन, सेफ्टी सर्टिफिकेट की रैंडम चेकिंग, जींद में ट्रेनिंग सेंटर
0 Comments