news-details
सरकारी योजना

Haryana CET 2025 परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब आएगा Admit Card

Raman Deep Kharyana :-

परीक्षा तिथि (Haryana CET 2025 Exam Dates)


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन:


तारीखें:

🔹 26 जुलाई 2025 (शनिवार)

🔹 27 जुलाई 2025 (रविवार)


परीक्षा के सत्र:

🔸 प्रातः सत्र: सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक

🔸 सायंकाल सत्र: दोपहर 03:15 बजे से 05:00 बजे तक


📝 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern):


माध्यम: ऑफलाइन (OMR आधारित)


प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)


भाषा: हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों


समय अवधि: 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट)

▪ अंतिम 5 मिनट 5वें उत्तर विकल्प भरने के लिए होंगे।


🎟️ Admit Card (प्रवेश पत्र):


एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट चेक करें:

🔗 http://www.hssc.gov.in

एडमिट कार्ड पर मिलेगा:

▪ परीक्षा केंद्र

▪ तिथि व सत्र

▪ समय

▪ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश


अगर आप चाहें तो मैं आपको एक PDF फॉर्मेट में यह जानकारी बना कर दे सकता हूँ या एक सोशल मीडिया पोस्ट की तरह डिजाइन कर सकता हूँ। बताएं कैसे चाहिए?



Haryana CET 2025 परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब आएगा Admit Card

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments