खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (दलहन) स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित
Karni KHaryana :- 22 जुलाई।
उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (दलहन) स्कीम के अंतर्गत जिला में मूंग के प्रदर्शन प्लांट, मूंग बीज वितरण, पौध संरक्षण रसायन, जैविक खाद, जिप्सम, सूक्ष्म तत्व, खरपतवार नाषि, हस्त चालित/बैटरी चालित स्प्रे पंप के वितरण पर किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान दिया जाना है। उन्होंने बताया कि अनुदान लेने के इच्छुक किसान भाई कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की वेबसाइट एग्रीहरियाणाडॉटओआरजी में ई-एग्री स्कीम-गवर्नमेंट पर जाकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विकास अधिकारी/ खंड कृषि अधिकारी/उप मण्डल कृषि अधिकारी/ कृषि उप निदेशक से सम्पर्क कर सकते है।
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (दलहन) स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित
0 Comments