हरियाणा की राजनीति के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का पैतृक गांव मोहम्मदपुर रोही अब जल्द ही भजनगढ़ के नाम से जाना जाएगा।
इसके लिए गांव में रायशुमारी चल रही है। उसके बाद पंचायत इस नाम को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजेगी।
वैसे यह निर्णय सिर्फ एक नाम बदलना नहीं है, बल्कि एक महान नेता को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने हरियाणा की राजनीति में दशकों तक अपना दवदवा बनाए रखा।
हालांकि, कुछ ग्रामीण धार्मिक आस्था के चलते गांव का नाम संत शाह मस्ताना की याद में अमरापुरी भी रखना चाहते हैं, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों की सहमति भजनलाल के नाम पर ही है।
यह पहल सिर्फ एक गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे जिले में ऐसे गांवों के नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई हैं, जिनके नाम अटपटे हैं या गुलामी के दौर से जुड़े हुए हैं।
Mohammadpur Rohi का नाम होगा भजनगढ़..कई अन्य गांवों के नाम बदलने की तैयारी..
0 Comments