पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार ने ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके के सामने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में 12 वे आरोपी महावीर कॉलोनी निवासी आशीष को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी ASI प्रवीण कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी आशीष 24 दिसंबर की शाम ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके पर हवाई फायर करने की वारदात में शामिल था। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है।
गौरतलब है कि ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके पर नौकरी करने वाले बंप्पा जिला सिरसा निवासी कृष्ण कुमार ने रहना शहर हिसार में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा 24 दिसंबर की शाम 6 बजे के करीब ठेके के सामने हवाई फायर करने के बारे शिकायत दी थी जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आटो मार्केट हिसार में शराब ठेका पर नौकरी करता है।
24 दिसंबर 2024 को की शाम वह और बलकार आटो मार्केट हिसार स्थिति ठेका पर हाजिर थे कि तीन लडके मोटर साईकिल पर बैठकर आए और एक लडके ने पिस्तौल से हवाई फायर किया। तीनो लडके हवाई फायर करके अपने मोटरसाईकिल को लेकर भाग गए।
दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में 12 वाँ आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद।
0 Comments