हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नववर्ष के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। उत्तर रेलवे द्वारा कुरुक्षेत्र–फुलेरा–कुरुक्षेत्र और फुलेरा–शकूरबस्ती–फुलेरा के बीच दो जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षित होंगी। जिससे यात्री सामान्य टिकट लेकर आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन नंबर 09711/09712 (कुरुक्षेत्र–फुलेरा–कुरुक्षेत्र) का संचालन कुल 4 फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कुरुक्षेत्र स्टेशन से 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक चलेगी, जबकि फुलेरा से वापसी में इसका संचालन 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक रहेगा। ट्रेन में कुल 14 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 12 साधारण कोच और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे।
खाटूश्याम यात्रियों के लिए हरियाणा से 2 स्पेशल ट्रेन शुरू:रोहतक-झज्जर और रेवाड़ी के श्रद्धालुओं को फायदा
0 Comments