रोहतक में दो अलग-अलग जगहों पर महिलाओं ने अलग-अलग कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक मामला कबीर कॉलोनी के अंदर ब्यूटी पार्लर का है, तो दूसरा कृष्णा कॉलोनी में एक मकान का है। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
सिटी थाना क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी के अंदर एक मकान में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 40 वर्षीय सुनीता पत्नी सतीश के रूप में हुई। मृतका के पति सतीश ने बताया कि सुनीता के पिता का पिछले महीने ही देहांत हो गया था, जिसके बाद से सुनीता मानसिक रूप से तनाव में थी। इसी तनाव के चलते सुनीता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सिटी थाना के एसएचओ राजकुमार ने बताया कि महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।
रोहतक में 2 महिलाओं ने किया सुसाइड:ब्यूटी पार्लर में लटकी मिली लाश, पिता की मौत के बाद तनाव में थी मृतका
0 Comments