फरीदाबाद में 2900kg विस्फोटक मिलने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस ने रेड की। जांच के लिए NIA की टीम भी पहुंची।
करीब डेढ़ घंटे चली रेड के बाद टीमें लौट गईं लेकिन पुलिस की अभी भी वहां तैनाती है। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक यूनिवर्सिटी की लैब में काम करने वाले 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ये कर्मचारी हैं या छात्र, पुलिस और यूनिवर्सिटी की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी जा रही।
इसके साथ ही पुलिस फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव की मस्जिदों में जांच कर रही है। फरीदाबाद से पकड़ा गया डॉक्टर मुजम्मिल शकील तगा की मस्जिद में नमाज के लिए आता था। यहां जमातियों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद 4 जमातियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया। इनकी वॉट्सएप चैट डिलीट मिली है।
यह भी सामने आया कि दिल्ली में ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद उमर नबी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। ब्लास्ट वाले दिन यानी सोमवार को उमर यूनिवर्सिटी से ही i20 गाड़ी लेकर निकला था। इसके बाद सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट हुआ।
फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से 3 हिरासत में:चैट डिलीट मिलने पर 4 जमाती पकड़े; मुजम्मिल के घर पर उर्दू में शब्द लिखे मिले
0 Comments