हरियाणा में आज होने वाली 3 ग्रैंड मैरिज चर्चा में हैं। इनमें 2 राजनीतिक परिवारों से हैं और तीसरी खेल जगत से। तीनों में शादियां व्यंजनों और सेलिब्रिटी मेहमानों की वजह से भी चर्चा में हैं।ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर रवि दहिया स्कूल चलाने वाली रिचा संग फेरे लेंगे। इनकी शादी में देश-विदेश के पहलवान पहुंचेंगे।
प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के बेटे शुभम की अगस्त में दिल्ली में शौर्या संग रिंग सेरेमनी हुई। तभी से यह चर्चा में है। क्योंकि रिंग सेरेमनी ग्रैंड हुई थी। कई फिल्मी व राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं। यही नहीं कांडा बंधु ने कोरियोग्राफर की मदद से स्टेज पर डांस प्रस्तुति दी थी। आज शादी की रस्में गुरुग्राम के होटल में होंगी।
वहीं, विधानसभा डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा अपने भिवानी के ज्वेलर्स दोस्त राजेश तलवार के समधी बनेंगे। मिड्ढा के बेटे ऋषि यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। जबकि उनकी होने वाली पत्नी प्रियंका दिल्ली में परिवार का बिजनेस संभालती हैं। शादी की रस्में पंचकूला में होंगी।
हरियाणा में आज होने वाली 3 ग्रैंड मैरिज चर्चा में:डिप्टी स्पीकर मिड्ढा और पूर्व मंत्री कांडा के बेटों की शादी; रेसलर रवि दहिया रिचा संग लेंगे फेरे
0 Comments