असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स भर्ती मामला; 7 उम्मीदवारों के केस में सुनवाई आज
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) मुख्यालय में आज फिजिक्स विषय के 36 अभ्यर्थियों को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थियों को दोपहर साढ़े 12 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
HPSC द्वारा आयोजित फिजिक्स विषय के कॉलेज कैडर अस्सिटेंट प्रोफेसर की भर्ती में इंटरव्यू का मौका नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार कोर्ट चले गए थे। कोर्ट में गए उम्मीदवारों ने तर्क दिया था कि 150 नंबर की परीक्षा में से 54 नंबर के सवाल ऐसे थे, जो मिसप्रिंट थे। मिसप्रिंट होने के कारण वे उनके जवाब सही तरीके से नहीं दे पाए। जिसके कारण इंटरव्यू के लिए वे लिए योग्य नहीं पाए गए। ऐसे में उनके साथ गलत हुआ है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ऐसे 33 उम्मीदवारों को अंतरिम राहत देते हुए इंटरव्यू में शामिल करने के निर्देश दिए। वहीं ऐसे ही दो अलग-अलग केसों में भी 3 युवाओं को इंटरव्यू में शामिल करने के निर्देश HPSC को जारी किए गए हैं।
7 उम्मीदवारों की सुनवाई आज
सवाल मिसप्रिंट होने का आधार बनाकर कोर्ट जाने वाले उम्मीदवारों के हक में फैसला आने पर 7 और युवा कोर्ट गए हैं। जिनके केस में आज सुनवाई होनी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रविंद्र ढुल के अनुसार इन छात्रों को भी हाईकोर्ट से राहत की पूरी उम्मीद है।
High Court के निर्देश पर HPSC में 36 का इंटरव्यू आज
0 Comments