रोहतक में डबल पार्क मॉडल टाउन के पास एक बाइक सवार दंपत्ति ने 5 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया।
पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित महिला गीता निवासी पिपड़ा जिला गोंडा उत्तर प्रदेश हाल कमल कॉलोनी ने बताया कि वह बजरंग भवन मंदिर के पास बिस्किट बेचने का काम करती है।
उसके पास बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी शिवानी, उससे छोटा बेटा बलराम व सबसे छोटी बेटी गौरी शामिल है। वह तीनों बच्चों को साथ लेकर जाती है।
किराए के कमरे से निकलकर जब वह बजरंग भवन मंदिर की तरफ चली तो रास्ते में बाइक सवार एक दंपत्ति ने उसे मदद करने के लिए कहा।
दंपत्ति ने उसकी 5 माह की बेटी गौरी व सामान ले लिया और चल दिए। कुछ दूर जाकर बाइक सवार दंपत्ति ने उसका सामान फेंक दिया और बच्ची को लेकर फरार हो गए।
रोहतक में 5 महीने की बच्ची का अपहरण !..बाइक सवार दंपती पर शक !...
0 Comments