हिसार में 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्खास्त टीचर 3 लाख रुपए में करता था सेटिंग
हरियाणा के हिसार में CIA स्टाफ ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है। CIA ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का परीक्षा में बैठने से पहले ही भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गांव बिठमड़ा (हिसार) निवासी पूर्व पीटीआई टीचर रामफल, सिकंदर और गोपाल, गांव दौलतपुर निवासी कलीराम, कुरुक्षेत्र के दिवाना गांव निवासी सुखबीर शामिल हैं।
पुलिस ने सिकंदर के पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिसमें उसका नाम 'सिकंदर' जबकि फोटो 'सुखबीर' का लगा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये फर्जी परीक्षार्थी मॉडल संस्कृति स्कूल में HTET की परीक्षा देने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया।
हिसार के सदर थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ के पीएसआई अमित और एसआई अमरजीत की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपनी जगह दूसरों से पेपर दिलवाना चाहते थे
पुलिस की एक टीम ने तलवंडी राणा के पास से सिकंदर और सुखबीर को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी टीम ने कलीराम और गोपाल को दबोचा। पूछताछ में कलीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी कृष्णा की परीक्षा किसी दूसरी महिला से दिलवाना चाहता था। वहीं गोपाल ने स्वीकार किया कि उसकी जगह दनोदा निवासी दीपक को परीक्षा में बैठाया जाना था।
इसके लिए दीपक की फोटो को प्रवेश पत्र पर चिपका कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। अन्य वांछित आरोपियों में परीक्षार्थी जींद निवासी दीपक और परीक्षार्थी गांव सैंथली की महिला शामिल है। सभी आरोपियों को अदालत 5 दिन के रिमांड पर हैं।
परीक्षा दिलवाने के नाम पर 3 लाख रुपए लेता है
सीआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार बिठमड़ा निवासी रामफल फर्जी परीक्षार्थी (पेपर सोल्वर ) मुहैया करवाता है। परीक्षा दिलवाने के बाद परीक्षार्थियों से करीब 3 लाख रुपए लेता है। जिनमें से एक लाख रुपए परीक्षार्थी को देता है। रामफल शर्मा पर हिसार और पंचकूला में पहले से 2 केस चल रहे हैं। नौकरियों के पेपर सेटिंग करके दूसरों से एग्जाम दिलवाने के संबंध में। फिलहाल जमानत पर है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा इनके ऊपर लगातार निगाह रखी जा रही थी।
आरोपी रामफल पूर्व में पीटीआई टीचर था, जिसे नौकरी से निकाल दिया गया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
फर्जी दस्तावेजों से HTET एग्जाम दिलाने वाला गिरोह पकड़ा
0 Comments