रोहतक जिले के गांव मदीना में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव आज (रविवार को) सुबह करीब 11 बजे खेतों में पड़ा मिला। युवक को लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है।
सूचना पाकर थाना बहु अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 46 वर्षीय कर्मवीर के रूप में हुई, जो खेतों में मजदूरी करने का काम करता था। शनिवार की सुबह वह घर से खेतों में काम करने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह कर्मवीर का छोटा भाई खेत में गया तो वहां कर्मवीर का शव पड़ा हुआ था
रोहतक जिले के गांव मदीना में एक युवक की हत्या कर दी गई
0 Comments