यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाएगी हरियाणा सरकार : CM सैनी ने SOP बनाने को कहा
हरियाणा सरकार जल्द यूट्यूबरों पर पाबंदियों लगाएगी। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया जाएगा। इसमें खास तौर पर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरती जाएगी।
मंगलवार को CM नायब सैनी ने चंडीगढ़ में गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। जिसमें ज्योति मल्होत्रा समेत प्रदेश से पकड़े गए 5 पाकिस्तानी जासूसों को लेकर चर्चा हुई।
CM ने अधिकारियों को आदेश दिए कि ज्योति मल्होत्रा जैसे केस फिर सामने न आएं, इसलिए पाकिस्तान से किसी भी तरह जुड़े यूट्यूब चैनलों पर नजर रख उनका डेटा खंगालें।
मीटिंग के बाद प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), गृह सुमिता मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मीटिंग में पाकिस्तान समर्थित ऑपरेटिव पर चर्चा की गई। इन पर प्रदेश में कार्रवाई जारी रहेगी।
पाकिस्तान से जुड़े यूट्यूब चैनल खंगालेगी सरकार
ACS डॉ. सुमिता मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में जो भी यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सैल बना दिए गए हैं। जो भी यूट्यूब चैनल किसी भी तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किन चैनलों पर सख्ती बरतेगी सरकार
सरकारी सोर्सेस के मुताबिक सरकार प्रदेश के यूट्यूबरों का पाकिस्तान का गुणगान सहन नहीं करेगी। सरकार ने पुलिस और गृह विभाग को स्पष्ट कर दिया है कि देश में आतंकी हमले कराने वाले देश की तारीफ करने वाले यूट्यूब चैनलों की लिस्ट तैयार कर उन पर एक्शन लिया जाए।
सरकार उन यूट्यूब चैनलों पर भी सख्ती बरतेगी, जिनमें पाकिस्तान जाकर वहां की तारीफ कर उनके पक्ष में यहां माहौल बनाया जा रहा है।
इसके अलावा जिन यूट्यूब चैनलों पर एकतरफा देश की सिर्फ आलोचना ही की जा रही है, उन पर भी एक्शन होगा।
पाकिस्तान से जुड़े यूट्यूबरों पर सख्ती से बरसेगा प्रशासन
0 Comments