news-details
बड़ी खबर

TASMAC को लेकर AIADMK विधायकों का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा से 13 सदस्य 'निलंबित

Raman Deep Kharyana :-

चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय की ओर TASMAC में 1 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट जारी करने के बाद AIADMK सदस्य आज काले बैज पहनकर विधानसभा में आए और अपना विरोध जताया.विधानसभा में काली पट्टी बांधकर आए AIADMK के 13 विधायकों ने पूछा कि वह शहीद कौन है? जिन पर TASMAC में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है.

तमिलनाडु विधानसभा में सब्सिडी मांगों पर विभागवार बहस चल रही है. आज आवास और शहरी विकास से संबंधित सब्सिडी मांग पर चर्चा हुई. इससे पहले ADMK सदस्य विधानसभा में काली पट्टी बांधकर आए थे, जिस पर लिखा था, 'वे शहीद कौन है? और नीचे अंग्रेजी में 'TASMAC' लिखा था.

AIADMK विधायकों की नारेबाजी

विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही विपक्ष के नेता एडप्पाडी पलानीस्वामी ने TASMAC मुद्दे पर बोलने की कोशिश की. हालांकि, स्पीकर अप्पावु ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद एआईएडीएमके के सदस्य नारेबाजी करने लगे. तभी एक्री कृष्णमूर्ति और इसाकी सुब्बैया समेत 13 सदस्यों ने बैनर लेकर खड़े हो गए, जिसपर लिखा था कि 'वह शहीद कौन है?'

इसके बाद स्पीकर अप्पावु ने उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया. इसके अलावा, उनके समर्थन में एडप्पाडी पलानीस्वामी के नेतृत्व में एडीएमके के सदस्य भी सदन से बाहर चले गए. हालांकि, सेंगोट्टैयन बाहर नहीं गए. इससे पहले एडीएमके विधायकों को 28 तारीख को निष्कासित कर दिया गया था. आज बैनर लेकर आए 13 विधायकों को दूसरी बार निष्कासित किया गया है, इसलिए वे पूरे सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे.

सीएम स्टालिन की मांग

इसके बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मांग की, "जो लोग आज सिर्फ एक दिन के लिए बैनर लेकर आए हैं, उन्हें सूचित किया जाना चाहिए कि वे सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे." इसे स्वीकार करते हुए स्पीकर अप्पावु ने कहा, "मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए बैनर लेकर आए 13 एडीएमके विधायक आज सिर्फ एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले पाएंगे. बाकी विधायक अगर अपना बैज हटा दें तो उन्हें कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी."

विधानसभा से निलंबित किए गए सदस्यों के नाम

1.एक्री कृष्णमूर्ति

2.अशोक कुमार

3.संपत कुमार

4.अम्मान के अर्जुनन


5.पोन जयसीलन

6.इसाक्की सुब्बैया

7. सेंथिल कुमार

8.सेंथिल कुमार

9 .चित्रा

10.जयकुमार

11. बालासुब्रमण्यम

12.नल्लाथम्बी

13.मरागाथम कुमारवेल

TASMAC को लेकर AIADMK विधायकों का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा से 13 सदस्य 'निलंबित

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments