गुड़गांव : आज सुबह यूट्यूब इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तीन बाइक पर सवार हेलमेट लगाए बदमाशों ने तड़के सुबह 5:30 बजे वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 57 के मकान नंबर एक में रहने वाले एल्विश यादव भोपाल गए हुए हैं। सुबह करीब 5:30 बजे तीन भाई पर सवार होकर बदमाश आए जिन्होंने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब 25 राउंड फायर किए गए हैं।
यह गोलियां घर को निशाना बना कर दागी गई। बताया जा रहा है कि गोलियों के कारण न केवल खिड़कियों पर लगे कांच टूट गया बल्कि दीवार सहित ग्रिल आदि पर भी गोलियों के निशान लग गए हैं। गोलियों की कड़कड़हार सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी घर से बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उसे वक्त घर पर एलविश यादव की मां और केयरटेकर मौजूद थे। वारदात के बाद उनके मन में डर बैठ गया है। फिलहाल पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एल्विश यादव के घर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
0 Comments