हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी टीईटी नवंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो 4 से 6 अक्टूबर तक खुली रहेगी। यह परीक्षा 2 नवंबर से 16 नवंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
जेबीटी : 12वीं पास, एजुकेशन में डिप्लोमा (D.Ed/ D.El.Ed)
टीजीटी : ग्रेजुएट : एजुकेशन में डिग्री (B.Ed/ B.El.Ed)
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 45 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
एग्जाम शेड्यूल :
एग्जाम का नाम तारीख समय ड्यूरेशन
पंजाब TET 02-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
उर्दू TET 02-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
TGT (आर्ट्स) TET 05-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
TGT (मेडिकल) TET 05-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
जेबीटी TET 08-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
TGT (संस्कृत) TET 08-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
TGT (नॉन मेडिकल) TET
TGT (हिंदी) TET
09-11-2025
02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
स्पेशल एजुकेटर TET (Class Pre-Primary to V) 16-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
स्पेशल एजुकेटर TET (Class VI to XII) 16-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
फीस :
जनरल : 1200 रुपए
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग : 700 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम के बेसिस पर
सैलरी :
जारी नहीं
एग्जाम पैटर्न :
मोड : ऑफलाइन
टोटल क्वेश्चन : 150
मार्किंग स्कीम : हर क्वेश्चन 1 नंबर का
निगेटिव मार्किंग - नहीं
क्वालिफाइंग मार्क्स : 90
रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
होमपेज पर, TET 2025 के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसे जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।
HP TET नवंबर 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू, एज लिमिट 45 साल, 2 से 16 नवंबर तक एग्जाम
0 Comments