मिर्जापुर में ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, 6 मजदूर घायल और 2 की हालत गंभीर
मिर्जापुर : जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूरों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. इसमें ऑटो सवार 6 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. सभी दैनिक मजदूर हैं, जो आलू की ढूलाई का काम करने अहरौरा से जमुई जा रहे थे.
घटना अहरौरा क्षेत्र के भगवती देवी के पास की है जहां गुरुवार को सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूरों से भरी ऑटो को टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार थी मौके पर चीखपुकार मच गयी. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
दो घायलों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी सेंटर रेफर किया गया. बताया जा रहा सभी मजदूर अहरौरा से ऑटो में बैठकर आलू खोदने के लिए जमुई जा रहे थे. अहरौरा जमुई रोड पर स्थित भगवती देवी गांव के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.
चंद्रावती देवी, मनीष निवासी उसरा, चमरान अहरौरा, विमला देवी निवासी अहरौरा, हीरावती देवी मूसाखाड चंदौली, गीता देवी और बरखा चंदौली सहित अन्य मजदूर घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद हीरावती देवी व मनीष को गंभीर चोट होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा में चल रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और ऑटो में टक्कर होने से 6 मजदूर घायल हो गये. दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी का इलाज चल रहा है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.
Big Breaking News: ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 मजदूर घायल और 2 की हालत गंभीर
0 Comments