रोहतक, 18 मई । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर बीजेपी सरकार सही समय पर सही कदम उठाती तो हरियाणा को उसके हक का पानी जरूर मिलता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह सरकार होते हुए भी बीजेपी हरियाणा को पानी नहीं दिलवा पाई। बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ने जनता को डबल धोखा दिया है। हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाने और खेतों की प्यास बुझाने के लिए जरूरत के समय कोई भी इंजन काम नहीं आया। प्रदेश से लेकर केंद्र तक दोनों ही सरकारों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
हुड्डा ने कहा कि इसबार भाखड़ा में पानी की कमी थी और ना ही हरियाणा ने अतिरिक्त पानी की मांग रखी थी। हरियाणा अपने हक का पानी मांग रहा है। लेकिन बीजेपी के नकारेपन की वजह से उसे वह भी नहीं मिल पाया। बार-बार मांग उठाए जाने के बावजूद बीजेपी ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा के लोगों की नियुक्ति करके उचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई। कोई भी कारगर कदम उठाने की बजाय प्रदेश सरकार द्वारा कोरी लफ्फाजी और टाइम पास किया गया। अब क्योंकि 21 मई से हरियाणा को पानी मिलना तय है, इसलिए किसी ना किसी तरह 15 मार्च से लेकर अबतक आम जनता को बरगलाने की तरकीबें अपनाई गई।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई गिरफ्तारियों पर भी प्रतिक्रिया दी। हुड्डा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला व देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। पूरे मामले की सरकार को गहराई से जांच करनी चाहिए।
सही समय पर सही कदम उठाती बीजेपी सरकार तो हरियाणा को मिलता उसके हक का पानी- हुड्डा
0 Comments