news-details
बड़ी खबर

उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने किया हरियाणा की शान का गुणगान

Raman Deep Kharyana :-

ऐलनाबाद, 1 नवम्बर( रमेश भार्गव ) शहर की ममेरा रोड बाईपास पर स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल में आज उपमंडल प्रशासन की ओर से हरियाणा दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रानियां के तहसीलदार शुभम शर्मा ने की।

इस अवसर पर उनके साथ ऐलनाबाद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सचिन कुमार, ऐलनाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी विद्याधर बेनीवाल, रानियां के खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार, भाजपा के पूर्व सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल महामंत्री दीपक मेहता, सीएम एमिनेंट पर्सन धीरज तनेजा, मीडिया प्रभारी एडवोकेट रविकर्ण गिजवानी, सोशल मीडिया प्रभारी टीकम चोटिया, नगरपार्षद सुभाष प्रेमी, नगरपार्षद सत्यनारायण पांडिया, नगरपार्षद पवन जाजू, नगरपार्षद वेद सैनी, नगरपार्षद मनोज टेलटिया, नवीन गिजवानी, मांगेराम सैनी, एडवोकेट सूर्यकांत जोशी, सर्वजीत सिंह तथा अन्य कई अधिकारी कर्मचारी व पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पहुंचने पर उपमंडल प्रशासन की ओर से तहसीलदार शुभम शर्मा व खण्ड विकास पंचायत अधिकारी सचिन कुमार ने मुख्यातिथि अमीरचंद मेहता को फूलों के बुके देकर स्वागत किया।

वहीं नचिकेतन पब्लिक स्कूल प्रशासन की ओर से डायरेक्टर रणजीत सिंह सिधू ने सभी अतिथियों को फूलों के बुके देकर स्वागत किया। मेजबान स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर व तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रभावी मंच संचालन राधाकृष्ण पटीर ने किया। इस अवसर पर उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की रागनी, एकल डांस, समूह डांस, पेंटिंग व रंगोली सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई जिसमें बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर हरियाणा दिवस की शान बढ़ाई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि अमीरचंद मेहता ने सभी को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए हरियाणा की आन बान और शान का गुणगान किया। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में नचिकेतन पब्लिक स्कूल, ऐलनाबाद प्रथम व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ऐलनाबाद द्वितीय स्थान पर रहे।

रागिनी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ऐलनाबाद प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर द्वितीय स्थान पर रहे। एकल डांस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां द्वितीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठी सुरेरां प्रथम व नचिकेतन पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं समूह डांस में आरोही मॉडल संस्कृति स्कूल महम्मदपुरिया प्रथम और नचिकेतन पब्लिक स्कूल, ऐलनाबाद व बीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बणी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को उपमंडल प्रशासन की ओर से अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि ने सभी बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी करवाया। उपमंडल प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।

उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने किया हरियाणा की शान का गुणगान

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments