बृजेंद्र सिंह बोले- 150 पोस्टल बैलेट के लिफाफे ही नहीं खोले
हरियाणा में उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उचाना विधानसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी को तलब कर लिया है। मंगलवार को पूर्व सांसद और उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बृजेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें बृजेंद्र सिंह के बयान दर्ज हुए।
बृजेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि काउंटिंग के दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने 150 वोटों के लिफाफे खोले ही नहीं। हाईकोर्ट ने इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी को तलब करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 8 अक्टूबर निर्धारित की है।
बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में बृजेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री से केवल 32 वोटों से हार गए थे। इसके बाद बृजेंद्र सिंह ने अमान्य घोषित किए गए 215 पोस्टल बैलेट की दोबारा गिनती कराने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
वहीं विधायक देवेंद्र अत्री ने भी बृजेंद्र सिंह की याचिका को खारिज करने के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट 18 सितंबर को अस्वीकार कर चुका है
BJP विधायक अत्री की मुश्किलें बढ़ीं:हाईकोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी तलब किया
0 Comments