अभिभावक नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए इजाजत न दें :- एसपी ।
नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए देना मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है,मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों की उल्लघनां करने पर वाहन मालिक सजा के साथ-साथ जुर्माना भुगतने के लिए तैयार रहे । ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने जैसी कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । एसपी दीपक सहारन ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना बच्चों की जान को भी जोखिम में डालता है । उन्होंने आमजन को आगाह करते हुए कहा है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की इजाजत न दें । उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि जब तक कोई बच्चा सरकार द्वारा निर्धारित आयु 18 साल की उम्र पूरी नहीं कर लेता और ड्राइविंग लाइसेंस हासिल नहीं कर लेता तब तक बच्चों को स्कूटर, मोटरसाइकिल,कार आदि चलाने की इजाजत नही देनी चाहिए । उन्होंने वाहन मालिकों व अभिवावकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई नाबालिग स्कूटर,मोटरसाइकिल,कार आदि चलाता पकड़ा जाता है तो यातायात नियमों की अनदेखी करने पर वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दें । आम जनता से यह भी अपील की कि वह अपने स्कूटर, मोटरसाइकिल,कार इत्यादि पर ट्रैफिक नियमानुसार नंबर प्लेट लगाएं तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें । यदि कोई व्यक्ति बिना पैटर्न की नंबर प्लेट के वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात हाईवे करनाल के दिशा निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात थाना प्रभारी सहित सिरसा के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गए है,कि अपने-अपने थाना क्षेत्राधिकार में आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि यदि कोई वाहन चालक अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए बिना वाहन चलाता हुआ पाया जाता है,तो उसके खिलाफ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले में सख्त कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में कोई भी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करने की चेष्टा न करें । सिरसा पुलिस ने अब ठंड व कोहरे के मद्धेनजर ओवर स्पीड और लाइन चेंज कर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के ऊपर पूर्ण रुप से शिकंजा कसा दिया है,क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं वाहनों के लाइन चेंज,ओवर टेक,ओवर स्पीड की वजह से ही होते हैं । सिरसा पुलिस ने एडवाजरी के माध्मय से वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और ट्रैफिक नियमों को पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहनों को चलाने की हिदायत दी है,ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सकें और भविष्य में सड़क दुर्घटना की पुनरावृति को रोका जा सके । इस संबध में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है । अगर वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।
सावधान: भूलकर भी न चलाने दें अपने नाबालिग बच्चों को बाइक या कार,वरना जुर्माना भुगतने को तैयार रहे,वाहन मालिक :- एसपी दीपक सहारन ।
0 Comments