news-details
बड़ी खबर

CBI Raid on Anil Ambani: 17,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में दर्ज हुई FIR, सुबह से चल रही छापेमारी में परिवार भी मौजूद

Raman Deep Kharyana :-

अनिल अंबानी के घर CBI की छापेमारी: 17,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में FIR दर्ज


नई दिल्ली | उद्योगपति अनिल अंबानी मुश्किलों में घिर गए हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार सुबह 7 बजे उनके घर और रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड से जुड़े एक बड़े मामले में की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, CBI ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और छापेमारी फिलहाल जारी है। छापे के समय अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे।


क्या है मामला?

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों पर देश के कई बैंकों से लिए गए 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन डिफॉल्ट का आरोप है।

बैंकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी ने गलत दस्तावेज़ और फर्जीवाड़े के जरिए ऋण लिया और बाद में उसे चुकाने में नाकाम रही।

इसी शिकायत पर CBI ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।


छापेमारी कहां-कहां?

CBI की टीम ने:

अनिल अंबानी के मुंबई स्थित घर

RCom और संबंधित कंपनियों के दफ्तरों

कुछ अन्य परिसरों पर भी एक साथ छापेमारी की।


अनिल अंबानी और परिवार की स्थिति

छापेमारी के दौरान अनिल अंबानी अपने परिवार सहित घर पर मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि CBI अधिकारियों ने घर के अंदर मौजूद दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की।


बैंकिंग सेक्टर में हलचल

यह मामला भारतीय बैंकिंग सेक्टर के अब तक के सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड मामलों में से एक माना जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े उद्योगपतियों पर बैंक लोन डिफॉल्ट के मामले सामने आए हैं और सरकार ने सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।


आगे क्या?

CBI मामले से जुड़े दस्तावेज़, लेन-देन और ईमेल रिकॉर्ड खंगाल रही है।


अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों के खिलाफ पूछताछ और गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा।


अगर आरोप साबित होते हैं तो यह केस भारतीय कॉर्पोरेट जगत की सबसे बड़ी धोखाधड़ी साबित हो सकता है।


 निष्कर्ष

अनिल अंबानी के खिलाफ 17,000 करोड़ का बैंक फ्रॉड मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। CBI की छापेमारी ने साफ कर दिया है कि एजेंसियां इस केस को पूरी तरह से अंजाम तक पहुंचाने के मूड में हैं। अब आने वाले दिनों में पूछताछ और कानूनी कार्रवाई से तस्वीर और साफ होगी।


CBI Raid on Anil Ambani: 17,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में दर्ज हुई FIR, सुबह से चल रही छापेमारी में परिवार भी मौजूद

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments