रात तक ग्रुप-C कैंडिडेट कर सकते हैं करेक्शन, 13.48 लाख युवाओं ने किया था रजिस्ट्रेशन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के अभ्यर्थियों के लिए खोला गया करेक्शन पोर्टल 24 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन रहेगा। इस अवधि के दौरान ही अभ्यर्थी इस पोर्टल पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।
एचएसएससी ने यह पोर्टल 17 अक्टूबर को खोला था और 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।सीईटी परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
26 और 27 जुलाई 2025 यानी दो दिन यह परीक्षा आयोजित हुई थी। दोनों दिनों में लगभग साढ़े 12 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। हालांकि उस वक्त सरकार ने कहा था कि एक माह के अंदर रिजल्ट घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक इस बारे में कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है।
हरियाणा में CET अभ्यार्थियों के पास कल तक का समय
0 Comments