दीपक सहारण बने सिरसा के नए एसपी, मयंक गुप्ता का तबादला — गृह विभाग ने जारी किए आदेश
हरियाणा सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, आईपीएस दीपक सहारण को सिरसा का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है, जबकि सिरसा के मौजूदा एसपी मयंक गुप्ता को हटाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, राज्य गृह विभाग ने यह निर्णय कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कारणों के चलते लिया है। दीपक सहारण इससे पहले कई जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं और उन्हें एक सख्त व निष्पक्ष अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
वहीं, मयंक गुप्ता का तबादला कहां किया गया है, इसकी जानकारी जल्द जारी होने की संभावना है। सिरसा जैसे संवेदनशील जिले में नए एसपी की नियुक्ति को लेकर पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है।
जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार और भी प्रशासनिक तबादले कर सकती है, क्योंकि कई जिलों में पुलिस व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जा रही है।
चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा सरकार ने किए दो IPS अधिकारियों के तबादले, सिरसा में नई नियुक्ति
0 Comments