किसान द्वारा वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई टीम, रिकॉर्ड और सैंपल की गहनता से जांच, कई खामियां मिली
हिसार, 6 जुलाई।
एनपीके खाद में रबड़ जैसे पदार्थ मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने रविवार को हिसार जिले के गांव बहबलपुर स्थित एक खाद बीज विक्रेता की दुकान तथा गांव पातन में स्थित एक खाद निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने रिकॉर्ड की गहनता से जांच की और सैंपल भी लिए। कार्रवाई के दौरान खाद के बैग पर न तो बैच नंबर था और न ही निर्माण तिथि अंकित थी, जिससे खाद की प्रमाणिकता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग के फर्टिलाइज़र निरीक्षक महिपाल, एसआई जितेंद्र, एएसआई सुरेंद्र कुमार और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।
किसान द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद हुई कार्रवाई
एनपीके खाद में रबड़ के दाने मिलने की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, दुकान और फैक्ट्री पर मारा छापा
0 Comments