योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड सौंपा, खट्टर से SYL पर चर्चा; चंडीगढ़ लौटकर यूट्यूबर्स से करेंगे मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। पीएम से हुई मुलाकात में सीएम सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में किए गए वादों, लाडो लक्ष्मी योजना और कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) जैसी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लिया। इसके बाद सीएम सैनी ने जेपी नड्डा से पार्टी संगठन को लेकर बातचीत की और प्रदेश संगठन की गतिविधियों की जानकारी साझा की।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री चंडीगढ़ लौटेंगे, जहां उन्हें प्रदेश के यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ एक विशेष बैठक में शामिल होना है। इस बैठक में उनके मीडिया सलाहकार राजीव जेटली भी मौजूद रहेंगे।
अपने दौरे के पहले दिन सीएम सैनी ने हरियाणा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्रों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान के निर्देश दिए।
दिल्ली में पीएम मोदी-नड्डा से मिले सीएम सैनी:योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड सौंपा, खट्टर से SYL पर चर्चा
0 Comments