news-details
बड़ी खबर

CET परीक्षा के लिए हरियाणा परिवहन विभाग की व्यापक योजना: 9200 बसों की तैनाती, 24 डिपो और 13 उप-डिपो से संचालित की जाएंगी बसें

Raman Deep Kharyana :-

लंबी दूरी वाले सीईटी परीक्षार्थियों के लिए बनेंगे इंटरचेंज प्वॉइंट

तीज उत्सव पर चलेंगी 1000 बसें, 9200 की तैनाती

सीईटी के दौरान 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इंटरचेंज प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया सरल और प्रभावी बन सके।

परीक्षार्थियों की सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

वहीं तीज उत्सव के मद्देनजर विभाग ने लगभग 1000 रोडवेज बसें नियमित संचालन के लिए आरक्षित रखी हैं, ताकि त्योहार के दौरान आम यात्रियों को कोई असुविधा न हो और सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से चलता रहे।


सीईटी-2025 परीक्षा के सफल संचालन के लिए विभाग द्वारा व्यापक परिवहन योजना तैयार की गई है। यह परीक्षा आगामी 26 और


27 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें चार पालियों में लगभग 14 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए लगभग 1500 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो हरियाणा के 22 जिलों और चंडीगढ़ में स्थित हैं।

परीक्षार्थियों की सुगम और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा लगभग 9200 रोडवेज बसों की तैनाती की जा रही है।

यह बसें राज्य के 24 डिपो और 13 उप-डिपो से संचालित की जाएंगी। परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा विधि की जानकारी https://hartrans.gov in/advance-bookingfor-cet-2025/ लिंक पर जाकर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उपलब्ध यात्रा विकल्पों में स्वयं का वाहन, कारपूल, रोडवेज बस अथवा निजी परिवहन शामिल हैं।

CET परीक्षा के लिए हरियाणा परिवहन विभाग की व्यापक योजना: 9200 बसों की तैनाती, 24 डिपो और 13 उप-डिपो से संचालित की जाएंगी बसें

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments