करनाल
हरियाणा की कांग्रेस नेता एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा करनाल पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं और एकजुट होकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी द्वारा कांग्रेस नेताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिशों पर सैलजा ने कहा कि सत्ता में रहने के कारण वे दबाव डालकर ऐसा कर रहे हैं,लेकिन कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।लेकिन कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। अगर वे ऐसा कह रहे हैं, तो वही बेहतर जानते होंगे। कांग्रेस में सभी को साथ लेकर काम किया जाता है।
कांग्रेस निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार: कुमारी सैलजा
0 Comments