पीएनबी के स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नशामुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित
ऐलनाबाद ,सिरसा- 15 मार्च ( एम पी भार्गव ,)
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की ओर से उपायुक्त शान्तनु शर्मा के मार्गदर्शन में पीएनबी ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ‘‘नशामुक्ति जागरूकता अभियान’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान में बैंक मित्र खोलने बारे प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को नशा मुक्त अभियान बारे जागरूक किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने कहा कि नशा समाज के साथ ही युवा पीढ़ी के भविष्य को भी बर्बाद कर रहा है। नशा समाज के लिए अभिशाप है, इसलिए समय रहते संभलना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशे के विरूद्ध आवाज उठानी होगी ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो और समाज से इस बुराई का खात्मा हो सके।
सचिव ने महिलाओं को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह के पश्चात रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर नशा न करने तथा दूसरों को भी नशा छोडऩे के लिए जागरूक करने बारे शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एसके गर्ग, फैकल्टी राकेश कुमार, हरदयाल बेरी व रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा भी उपस्थित थे।
नशा समाज के लिए अभिशाप'
* * * $3,222 credit available! Confirm your transf c78biu , October 02, 2025
qnor92