महम थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद मंडलायुक्त से सम्मानित करा दिया था पटवारी को
सरकार ने लिया संज्ञान, रोहतक डीसी की लापरवाही सामने आने पर हुआ एक्शन
रोहतक
रोहतक जिले के महम ब्लॉक में 15 अगस्त को आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशासन को गुमराह करके पटवारी विकास राठी को सम्मानित कर दिया गया था। अब सरकार ने डीसी धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर कर दिया है। अब उनके स्थान पर नए डीसी आईएएस सचिन गुप्ता को लगाया है।
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य उपप्रधान विकास राठी ने 9 जुलाई को महम के भिवानी स्टैंड पर गाड़ी से हाथ में रिवाल्वर लेकर लहराते हुए 3-4 फायर किए थे। साथ ही गाली गलौच भी की थी, जिसको लेकर महम थाने में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने विकास राठी से रिवाल्वर भी बरामद की थी, जिसका लाइसेंस विकास राठी के नाम पर है। रिवाल्वर को चेक किया तो 4 खाली खोल बरामद किए गए। पुलिस ने मामले में विकास राठी के खिलाफ हथियार का अलग से केस दर्ज किया था। लेकिन उन्हें 15 अगस्त को मंडल आयुक्त ने सम्मानित कर दिया, क्योंकि सम्मानित होने वालों की वैरिफिकेशन नहीं करवाई गई थी।
विकास राठी के सम्मानित होने पर चल रही जांच
डीसी धर्मेंद्र सिंह इस मामले में कहा था कि ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वालो की वेरिफिकेशन नहीं की गई, जिसके कारण ऐसा हुआ होगा। उनके संज्ञान में मामला नहीं था। जब मामला उनके संज्ञान में आया तो इस मामले की एसडीएम से जांच करवाई जा रही है। दोषी मिलने पर विकास राठी से सम्मान पत्र वापिस लिया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में गोलियाँ चलाने वाले पटवारी को सम्मानित किए जाने पर नपे रोहतक के डीसी धर्मेंद्र सिंह
0 Comments