नारनोल।
नारनौल में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर घर में घुसकर जानलेवा हमला।
हमलावरों की संख्या सात से आठ।
तीन युवकों ने घर में घुसकर किया हमला।
बाकी घर के बाहर रहे।
3 Xo काली गाड़ी भी देखी गई।
पत्रकार बलवान शर्मा अस्पताल में भर्ती।
वहीं एसपी पूजा वशिष्ट ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया है, सिटी व CIA टीम मौके पर पहुंच गई है । एसपी ने पीड़ित बलवान शर्मा से मोबाइल पर की बातचीत। पत्रकारों को दिया आश्वासन कि हमलावरों को किसी की सूरत में बक्शा नहीं जायेगा जल्दी ही होंगे गिरफ्त में।
उधर ओम प्रकाश यादव
विधायक, नारनौल एवं पूर्व मंत्री ने कहा है कि जिले में कानून-व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
विधायक यादव ने कहा कि दैनिक जागरण समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है।
बलवान शर्मा पर हमला करने वाले हमलावर चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून अपना काम करेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नारनोल में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ पर जानलेवा हमला !
0 Comments