रोपड़
पंजाब में रोपड़ रेंज के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने गिरफ्तार किया है। भुल्लर पर स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रिश्वत मांगने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी की तरफ से DIG के खिलाफ शिकायत दी गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों के मुताबिक भुल्लर को मोहाली स्थित ऑफिस से पकड़ा गया है। CBI ने भुल्लर के ऑफिस, घर और कुछ अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली। यह भी पता चला है कि सीबीआई की टीम भुल्लर को पंचकूला लेकर गई।
CBI टीम ने कार्रवाई के दौरान यह सुनिश्चित किया कि डेपुटेशन पर आए पंजाब पुलिस के किसी भी कर्मचारी को छापेमारी करने वाली टीम का हिस्सा न बनाया जाए। भुल्लर को कल चंडीगढ़ में CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
पंजाब में रोपड़ रेंज के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को (CBI) ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
0 Comments