रोहतक का डाक्टर पत्नी से परेशान होकर लापता हो गया
पत्नी के दबाव में रोहतक छोड़कर रेवाड़ी में क्लिनिक चला रहा था डॉक्टर
रेवाड़ी में क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो डालकर लापता हो गया। वह अपना मोबाइल और गाड़ी भी क्लिनिक पर ही छोड़ गया। वीडियो में उसने कहा कि पत्नियां अब सिर्फ पैसे के लिए होती है। उसने लव कम अरेंज मैरिज की थी। मगर, पत्नी ने रोहतक से घर छुड़वा दिया।
वह पत्नी के साथ नारनौल में रहने लगा। यहां भी उसकी सास मेरे घर में दखलअंदाजी करती रही। दोस्तों ने भी मुझे खूब लूटा। मैंने मरने की भी कोशिश की लेकिन सुसाइड नहीं कर सका। मेरे जीवन में अब कुछ नहीं बचा, पूरी तरह से टूट चुका हूं।
13 साल पहले लव मैरिज, ससुराल का दखल बढ़ा
फेसबुक पर अपलोड वीडियो में रोहतक के प्रेमनगर निवासी डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि शादी नारनौल शहर की सुचिता अरोड़ा के साथ 29 नवंबर 2012 को हुई, जो लव कम अरेंज मैरिज थी। दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी रोहतक के एक मैरिज गार्डन में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष का दखल उनके वैवाहिक जीवन में आ गया। जब भी उसकी पत्नी मायके से आती तो उसके घर में झगड़े शुरू हो जाते थे।
आज के समय पत्नी पैसे के लिए है, आदमी की कोई कद्र नहीं
डॉ. नीरज ने वीडियो में आगे कहा- अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। पत्नी के तानों और रोज-रोज की कलह से दुखी हो चुका हूं। वो बार-बार पुलिस शिकायत करती रहती है और मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाती है। वो इतना बुरा बोलती है कि कोई सीमा उसके अंदर नहीं है। वो चंडालिनी बन जाती है।
जिस दिन हिम्मत हुई, सुसाइड करूंगा
डॉक्टर ने वीडियो में आगे कहा- अभी मरने की हिम्मत नहीं है, जिस दिन हुई तो सुसाइड करूंगा। रात को बच्चे सपने में आते हैं। गुरुग्राम और दूसरी जगहों पर खुद का उपचार करवा रहा हूं। हैवी डोज खाकर थक चुका हूं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी यही प्रार्थना है कि पुरूषों के लिए भी कोई कानून बनाइए। उनकी किस्मत में सुसाइड करना या फिर साधु बनना क्यों है। कुछ तो करिए आप पुरूषों के लिए।
फ़ेसबुक पर प्रताड़ना की पूरी वीडियो वायरल करके लापता हुआ डाक्टर
0 Comments