news-details
बड़ी खबर

पंजाब में ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, बठिंडा पुलिस ने 40 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए छह तस्कर

Raman Deep Kharyana :-

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर शुरू किए गए ड्रग्स के खिलाफ युद्ध अभियान के दौरान सीमा पार से ड्रग तस्करी की समस्या के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बठिंडा पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह मुख्य ड्रग तस्करों को 40 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मंगलवार यहां पुलिस महानिदेशक डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा 33, प्रभजोत सिंह 26, रणजोध सिंह 27, आकाश मरवाहा 21, रोहित कुमार 25 और गुरचरण सिंह उर्फ गुरी 27 के रूप में हुई है जो सभी मुक्तसर साहिब मलोट के निवासी हैं।

आरोपी लखवीर सिंह और प्रभजीत सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है यह सफलता अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पाकिस्तान स्थित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित हैंडलर जोबन क्लेर द्वारा चलाए जा रहे ।

ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करने के कुछ समय बाद मिली है जिसमें नौ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया था एसएसपी ने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि ड्रग्स को भारत-पाक सीमा पार भेजा जा रहा था जिसे बाद में स्थानीय तस्करों द्वारा पंजाब में वितरित किया जाता था।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकडऩे के लिए छापे मारे

पंजाब में ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, बठिंडा पुलिस ने 40 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए छह तस्कर

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments