सोमवार रात करीब 1 बजे रोहतक के आउटर बाईपास गोहाना जींद रोड पर बाइक सवार बदमाशों और सीआईए-2 के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में करीब 9 से 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान गांव पोलंगी निवासी पूरण और गांव खरैंटी निवासी अमन के रूप में हुई।
आरोपियों ने 20 मई को महम बस स्टैंड के पास सोमबीर के शराब ठेके पर फायरिंग कर सेल्समैन को गोली मारने का प्रयास किया था और सेल्समैन को धमकी भी दी थी। दोनों घायलों का ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।
रोहतक में आधी रात पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़:15 मिनट तक चली फायरिंग, 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
0 Comments