रोहतक में पिता का नाम पूछकर बेटे को गोलियां मारीं, घर जाकर बाप का भी मर्डर
रोहतक में शुक्रवार को बाप-बेटे की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सोनीपत के खरखौदा एरिया में मौजूद हैं। टीम ने झरोठी टोल के पास आरोपियों को घेर लिया। उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें हिमांशु को 2 और सन्नी को एक गोली लगी। दोनों को खरखौदा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर को 5 युवकों ने रोहतक के बलियाणा गांव में धर्मवीर (58) और उसके बेटे दीपक (22) की हत्या की थी। हमलावर पहले दीपक के पास पहुंचे, यहां उन्होंने पिता का नाम पूछने के बाद उसे 2 गोलियां मारीं। इसके बाद हमलावरों ने घर जाकर धर्मवीर को 5 गोलियां मारीं।
सोनीपत में बाप-बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर:2 पकड़े
0 Comments