पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए डाले जा रहे छापे
मामले में पुलिस आयुक्त व उपायुक्त गोहाना पूरी तरह से चुप्पी साधी
गोहाना
जींद से लाए गए नकली देसी घी के मामले में स्पेशल जांच टीम ने चार पर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों में सस्पेंड कर दिए गए गोहाना थाना सिटी प्रभारी अरुण कुमार और एएसआई संदीप के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। अरुण कुमार और संदीप की गिरफ्तारी के लिए छापे डाले जा रहे हैं। मामले में पुलिस आयुक्त व उपायुक्त गोहाना पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।
10 दिसंबर 2025 को शहर थाना गोहाना की पुलिस ने खंदराई मोड़ के निकट से जींद में गुरुद्वारा कॉलोनी के सुनील कुमार को नकली देसी घी के साथ गिरफ्तार किया था। वह अर्टिगा गाड़ी में जींद से घी के डिब्बे लेकर आया था।
जींद स्थित वीटा मिल्क प्लांट में गुणवत्ता नियंत्रक सहायक प्रबंधक बादल को मौके पर बुलाकर पूछताछ की तो गाड़ी से बरामद वीटा मार्का लगा 450 लीटर देसी घी नकली पाया गया था। बाद में पुलिस ने जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्टरी मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन पहले जींद के एक आनंद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अधिकारियों को शिकायत मिली कि शहर थाना के एचएचओ अरुण और एएसआई संदीप सही जांच नहीं कर रहे हैं। आरोपियों के नाम केस से हटाने की शिकायत पर एचएचओ अरुण और एएसआई संदीप को लाइन हाजिर कर दिया था उसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया।
अब आगे की जांच गोहाना के एसीपी देवेंद्र, मोहाना थाना प्रभारी मोहन सिंह, एसआई जितेंद्र और साइबर सेल के एक सिपाही की एसआईटी को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एसआईटी ने एसएचओ अरुण कुमार, एएसआई संदीप, सिटी थाने के हवलदार बसाऊ और सिपाही दुष्यंत पर एफआईआर दर्ज कराई है।
सस्पेंड गोहाना थाना प्रभारी और ASI समेत 4 पर FIR दर्ज
0 Comments