ट्रेनी पायलट को कहा- तुम प्लेन उड़ाने लायक नहीं, चप्पल सिलो; मीटिंग में बेइज्जत किया
हरियाणा के गुरुग्राम में इंडिगो एअरलाइंस के एक ट्रेनी पायलट ने फ्लाइट के कैप्टन समेत 3 लोगों पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है। ट्रेनी पायलट ने आरोप लगाया कि उसे भरी मीटिंग में बेइज्जत कर जातिसूचक शब्द कहे गए।
उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा गया- यू आर नॉट फिट टू फ्लाई, यू गो बैक एंड स्टिच द स्लीपर्स (तुम प्लेन उड़ाने के काबिल नहीं हो, वापस जाओ और चप्पलें सिलो)।
गुरुग्राम में मीटिंग के बाद ट्रेनी पायलट ने बेंगलुरु में अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी। कर्नाटक पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर गुरुग्राम भेजी है। जिसके बाद गुरुग्राम के DLF फेज-1 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुरुग्राम में इंडिगो एअरलाइंस के कैप्टन समेत 3 पर FIR
0 Comments