news-details
दुर्घटना

बिजवासन फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत।

Raman Deep Kharyana :-


नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली के बिजवासन इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक चलती कार में भीषण आग लग गई और चालक की गाड़ी के अंदर ही मौत हो गई. यह घटना रात करीब 10:32 बजे की बताई जा रही है.

कापसहेड़ा थाने में एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई. कॉल में बताया गया कि बिजवासन फ्लाईओवर के पास एक कार में आग लग गई है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल जय राम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर एक गाड़ी मेंं भयानक आग लगी हुई थी. तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो फायर टेंडर की मदद से रात 11:20 बजे आग पर काबू पाया गया.

जांच में सामने आया कि कार की ड्राइवर सीट पर एक अधजला शव पाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जा रही थी, जब अचानक उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर कार से बाहर नहीं निकल सका.

वाहन की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के आधार पर मृतक की पहचान 42 वर्षीय संदीप के रूप में हुई, जो गुरुग्राम के पालम विहार स्थित निहाल कॉलोनी में रहते थे. संदीप आरके पुरम में टैक्सी ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते थे और घटना के समय ऑफिस से घर लौट रहे थे.

फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बिजवासन फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments