CM ने मीटिंग में लगाई मुहर; इस पद के लिए लॉबिंग कर रहे थे प्रसाद
हरियाणा में सूचना आयोग में नियुक्तियों को लेकर आज CM नायब सैनी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग में विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व मुख्य सचिव TVSN प्रसाद के नाम पर मुहर लग गई है। सरकार जल्द ही इसको लेकर ऑर्डर जारी कर सकती है। प्रसाद इस पद के लिए कई दिनों से लॉबिंग कर रहे थे।
मीटिंग के बाद पूर्व CM हुड्डा ने कहा कि मुख्य सूचना आयुक्त समेत 6 नाम तय हुए हैं। राज्यपाल को इन नामों के बारे में सूचना दी जाएगी।
अभी शेखावत के पास मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में हरियाणा में सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। 16 मई को देर रात राज्य के मुख्य सचिव की ओर से यह आदेश जारी किया गया था। शेखावत झुंझुनूं जिले के टांई गांव के रहने वाले हैं। वे पत्रकारिता के माध्यम से करीब 34 वर्ष तक राजस्थान में सक्रिय रहे हैं।
`प्रसाद ने दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक दौड़ लगाई`
रिटायर्ड IAS अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए पहले से ही लॉबिंग कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक दौड़ लगाई। यही वजह रही कि मुख्य सचिव रहते हुए सेक्टर-16 में मिली सरकारी कोठी भी उन्होंने खाली नहीं की। जबकि, प्रसाद 31 अक्टूबर 2024 को ही रिटायर हो गए थे। हालांकि कोठी खाली करने के लिए 6 महीने का टाइम मिलता है, लेकिन ऊपर से आश्वासन मिलने के बाद ही वह कोठी में जमे रहे। हालांकि उनकी इस कोठी पर मंत्री विपुल गोयल की भी नजर थी, लेकिन उनके खाली नहीं करने के कारण उन्हें निराश होना पड़ा था।
हरियाणा के पूर्व चीफ सेक्रेटरी होंगे मुख्य सूचना आयुक्त ....CM ने लगाई मोहर
0 Comments